पेस्ट बनाना ने का सामान :

  • १०० gm  मेहँदी पाउडर 
  • ४० ml eucalyptus (नीलगिरी) तेल 
  • १० से ३० gm चीनी (optional)
  • पानी ज़रूरियात मुजब 

बनाने की विधि : 

  • एक काँच या तो प्लास्टिक के बर्तन मैं १०० gm पाउडर मैं ४० ml तेल और ज़रूरियात मुजब चीनी डाल के मिक्स करे और फिर पानी डाल के पेस्ट बनाए। पानी उतना ही डाले जितना गाढ़ी पेस्ट बनाने के लिए ज़रूरी हो 
  • अब ऊस बर्तन को ढक  कर कही ऐसी जगह रखे जहाँ अँधेरा हो और तापमान गरम हो जैसे रसोईघर की अलमारी या कोई ऐसी जगह 
  • पेस्ट को ६ से ८ घंटे डाई रिलीज़ होने के लिए रख दे। कयी बार अगर तापमान ठंडा हो तो डाई रिलीज़ होने मैं ज़्यादा घंटे लग शक्ते हैं। ईसी वजह से ६ या ८ घंटे के बाद चेक करे के पेस्ट की ऊपरी तर brown कलर की हुयी हैं या नहीं। अगर लगे की अभी डाई अच्छे से रिलीज़ नहीं हुयी हैं तो कुच्छ  और घंटे वापस डाई रिलीज़ के लिए रखे। 
  • एक बार डाई अच्छे से रिलीज़ हो जाए फिर आप अपने मन पसंद की पेस्ट की कन्सिस्टेन्सी पानी डाल के बना लीजिए।
  • पेस्ट बनाते वक़्त कयी बार पाउडर के छोटे छोटे गठ्ठे बन जाते हैं जो अच्छे से मिक्स कर ने के बावजुत भी मिक्स नहीं होते और ऊसकी वजह से कोन अटक जाते हैं। ऊस प्रॉब्लम को सुलजा ने के लिए हम पेस्ट को stockings से छान लेते हैं।(अगर आप ईस प्रक्रिया से वाकेफ नहीं हैं तो क्रिपिया कर के हमारा पेस्ट कैसे बनाते हैं वो विडीओ देख ले आसानी हो जाएगी।)
  • अब आप की पेस्ट कोन मैं भरने के लिए और इस्तमाल करने के लिए तैयार हैं 

कुच्छ ख़ास ध्यान देने वाली जानकारी 

  • ध्यान रखे कि जिस मैं आपने पेस्ट बनायी हैं वो बर्तन आप खुली हवाऊजास वाली जगह पर ना छोड़े।कलर ऊतर जाने की भीति रहेती हैं।
  • अगर आप चाहो तो सिर्फ़ eucalyptus (नीलगिरी) के तेल का इस्तमाल ना करके दो तीन तरह के ऐसे तेल  जो मेहँदी मैं डाल शक्ते हैं वो मिक्स कर शक्ते हैं । जैसे की लोंग का तेल,  lavender, cajeput, tea tree तेल (tea tree  तेल ओर चाई पट्टी का उबला पानी दो नो मैं फ़र्क़ हैं ये ध्यान रखे)  
  • पेस्ट stocking से छान ने के बाद एक नमूने (सैम्पल) का  कॉन बना के कन्सिस्टेन्सी चेक कर लीजिए अगर लगे पेस्ट गाढ़ी हैं तो थोड़ा पानी डाल के मिक्स कर ले। लेकिन अगर पेस्ट गीली हैं फिर मुश्किल हो जाएगी ईसी वजह से पानी डालते समय सावधानी बरते। 
  • अगर आपने ओर्गानिक मेहँदी कभी ईसतमाल नहीं की हैं और आप ऊसकी ख़ूबी या तो स्वभाव से वाक़िफ़ नहीं हैं तो पहेले १० gm पाउडर की पेस्ट बना कर expriment और experience  कीजिए। क्यूँकि कयी एक्षपरिमेंट के बाद कयी बार आप को पेस्ट बनाना आएगा तो धीरज रखे।